Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बस्तर में गूंजेगी जल-जंगल-जमीन की आवाज, कांग्रेस 26 से निकालेगी “न्याय पदयात्रा”

Congress

Congress

रायपुर। बस्तर की धरती एक बार फिर सामाजिक चेतना और अधिकारों की मांग का केंद्र बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 26 से 28 मई 2025 तक “न्याय पदयात्रा” निकालने का ऐलान किया है, जो जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की मांग को लेकर बस्तर की सड़कों पर जनजागरण का रूप लेगी।

यह पदयात्रा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, स्थानीय कार्यकर्ता और आमजन भी शामिल होंगे।

कहां से कहां तक होगी यात्रा?

क्या है उद्देश्य?

इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है बस्तर के आदिवासी समाज द्वारा पीढ़ियों से संरक्षित जल, जंगल और जमीन तथा खनिज संसाधनों को बचाए रखने का संदेश देना
कांग्रेस का कहना है कि सरकार की नीतियों से आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन पर खतरा मंडरा रहा है और यह पदयात्रा उसी के खिलाफ जनजागरण है।

जनसभा और कलेक्ट्रेट घेराव

तीन दिवसीय इस यात्रा का समापन 28 मई को एक विशाल जनसभा और कलेक्ट्रेट घेराव के साथ होगा। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता जनसभा के बाद प्रशासनिक तंत्र को जनता की पीड़ा से अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे

Exit mobile version