Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल: आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामले पर सरकार को घेरा

रायपुर. राजधानी में आज कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से राजभवन तक रैली निकाली गई। प्रदर्शन में मणिपुर की अशांति, कारोबारी गौतम अडानी पर अमेरिका में दर्ज एफआईआर, और बस्तर में आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामलों को उठाया गया। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा।

आदिवासी बच्चों पर गोली चलाने का आरोप

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर में आदिवासी बच्चों पर गोली लगने की घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हम शुरू से कहते आए हैं कि बस्तर में शांति लानी है, लेकिन निर्दोष आदिवासियों की हत्या करके नहीं।”

बैज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उनके आने के दौरान आदिवासी बच्चों पर गोली चली और प्रशासन ने इसे दबाने का प्रयास किया। “यह दिखाने की कोशिश की गई कि बस्तर में नक्सलवाद खत्म हो रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले एक हफ्ते में पांच लोगों की हत्याएं हुई हैं। इसका जिम्मेदार कौन है?”

सरकार पर झूठी रिपोर्ट का आरोप

दीपक बैज ने कहा कि प्रशासन ने घटना को छुपाने और गृह मंत्री को तसल्ली देने के लिए झूठी रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि तीन से चार आदिवासियों को गोली लगी है। राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

कांग्रेस ने इन घटनाओं को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version