रायपुर। छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों को प्रदर्शन करना भारी पड़ गया। रायपुर पुलिस ने विभिन्न प्रदर्शन के मामले में यूथ कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला और एनएसयूआई नेता प्रशांत गोस्वामी समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार, यूथ कांग्रेस ने खेल संचालनालय में कथित घोटालों के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जबकि एनएसयूआई ने गजानंद इंस्टिट्यूट में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर एसएसपी से मुलाकात की।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि खेल विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारी के पास युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों के साथ जाकर शिकायत की गई, जिसके कारण FIR दर्ज की गई। एसएसपी डॉ. लाल उमेद्र सिंह ने बताया कि डेलीगेट के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए थे और उनके पास संबंधित सामग्री भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान नियम और रूप निर्धारित होना चाहिए।