यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, अब चलेंगी नए रास्ते

रायपुर : उमरिया और कटनी रेलवे स्टेशनों पर तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। यह कार्य क्रमशः 24 अगस्त से 5 सितंबर और 26 अगस्त से 9 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा।

क्यों बदले गए ट्रेनों के मार्ग?

तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ रेलवे लाइनों को बंद रखना आवश्यक होता है। ऐसे में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां को कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है :-

01.  31 अगस्त एवं 09 सितम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

02.  8 एवं 10 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

03.  12 सितम्बर को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

04.  12 सितम्बर  को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 ऊधमपुर-दुर्ग  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

05.  4 एवं 11 सितम्बर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

06. 27 अगस्त को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी . इस गाड़ी कटनी साउथ स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है .

You May Also Like

More From Author