पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर पर कार्रवाई, ठेकेदार पंजीयन निलंबित

रायपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग ने सुरेश चंद्राकर का “अ” वर्ग ठेकेदार पंजीयन निलंबित कर दिया है।

पंजीयन निलंबन का आदेश

लोक निर्माण विभाग ने सोमवार को जारी आदेश में बताया कि मुख्य अभियंता, बस्तर परिक्षेत्र, जगदलपुर की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई। सुरेश चंद्राकर को पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी होने के चलते पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

अरबों के ठेकों का रिकॉर्ड

सुरेश चंद्राकर को नेलसनार–कोडोली–मिरतुर–गंगालुर मार्ग सहित अन्य परियोजनाओं के लिए अरबों रुपये के ठेके दिए गए थे।

  • नेलसनार–कोडोली मार्ग: 5407.14 लाख रुपये की लागत, जो पुनरीक्षित होकर 14139.89 लाख रुपये हो गई।
  • जैगुर रोड–तुमनार मार्ग: 1306.36 लाख रुपये की लागत।
  • बीजापुर कुटरू–फरसेगढ़ मार्ग: 1952.53 लाख रुपये की लागत।

जीएसटी और वित्तीय अनियमितता

सुरेश चंद्राकर की फर्म पर जीएसटी विभाग ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा किया। वाणिज्यिक कर विभाग ने 27 दिसंबर को छापा मार कार्रवाई कर इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़ी पाई थी।

अवैध निर्माण पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है। साथ ही उसकी संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है। तीन बैंक खातों को होल्ड कर लिया गया है।

SIT का गठन

साय सरकार ने मामले की जांच के लिए आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। जांच चार हफ्ते में पूरी कर चालान पेश करने और स्पीड ट्रायल के निर्देश दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author