बलरामपुर। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श के विवादित बयान का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया है। रामचन्द्रपुर में जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे बख्श ने सभा के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र के ट्रांसफर को लेकर मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें “चोट्टा” और “बेवकूफ” तक कह डाला।
चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो मंच पर मौजूद लोगों ने और न ही सभा में उपस्थित जनता ने इस बयान का विरोध किया, बल्कि कई लोग हंसते हुए नजर आए।