Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

विधायक की टिप्पणी से उपजा विवाद: जशपुर में मतांतरित समाज की पदयात्रा जारी

जशपुर विधायक रायमुनि भगत की विवादास्पद टिप्पणी के बाद मतांतरित समाज ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन, एफआईआर की मांग के साथ यात्रा का आयोजन

जशपुर में विधायक रायमुनि भगत द्वारा सितंबर में दिए गए कथित विवादित बयान के बाद से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। आरोप है कि भगत ने एक सामुदायिक भवन के भूमि पूजन के दौरान ईसा मसीह और मतांतरित समाज पर टिप्पणी की, जिससे मतांतरित समुदाय आक्रोशित हो गया। इस घटना के बाद समाज ने जिले के सभी 14 थानों में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन किया, परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

समाज ने इसके विरोध में शुक्रवार को आस्ता से पदयात्रा शुरू की, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। यह यात्रा शनिवार को कुनकुरी पहुंची और यहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम बगिया की ओर बढ़ेगी। पदयात्रा के आयोजकों ने बताया कि वे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर विधायक रायमुनि के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।

इससे पहले भी 3 अक्टूबर को समाज ने लोदाम से पत्थलगांव तक 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया था। मतांतरित समाज के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से समाज अपनी मांगें प्रशासन तक पहुंचा रहा है।

Exit mobile version