Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ की पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी’ विवादों में, सेंसर बोर्ड ने टाइटल पर लगाई रोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी – भाग 1’ (Janki Chapter 1) अब विवादों के घेरे में आ गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के शीर्षक ‘जानकी’ को लेकर आपत्ति जताई है और फिलहाल प्रमाणपत्र जारी करने से इनकार कर दिया है। इस कारण फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है। निर्माता मोहित साहू का कहना है कि वे पहले रिवाइजिंग कमेटी जाएंगे और अगर वहां से भी न्याय नहीं मिला तो हाईकोर्ट की शरण लेंगे, लेकिन फिल्म का नाम ‘जानकी’ ही रहेगा।

मोहित साहू ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “मैं इस समय मुंबई में हूं और सेंसर बोर्ड ने सिर्फ ‘जानकी’ नाम की वजह से फिल्म का सर्टिफिकेट अटका दिया है। लेकिन मैं फिल्म को इसी नाम से रिलीज करूंगा।” उन्होंने सेंसर बोर्ड पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है बोर्ड पुरुष प्रधान हो गया है और उनकी कहानी की हत्या की जा रही है।

निर्माता का विरोध और सोशल मीडिया पोस्ट:
फिल्म के पोस्टर के साथ साझा किए गए एक लंबे नोट में मोहित साहू ने सवाल किया, “मैंने ‘जानकी’ नाम से कहानी लिखी, तो कौन सा गुनाह कर दिया? क्या किसी महिला के नाम पर कहानी लिखना अब अपराध है?” उन्होंने साफ कहा कि यदि रिवाइजिंग कमेटी में भी समाधान नहीं मिला तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

निर्देशक का कटाक्ष:
फिल्म के निर्देशक कौशल उपाध्याय ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “आज समझ में आया कि ‘जानकी’ से बेहतर नाम ‘कमीने’ होता। वाह सेंसर बोर्ड वाह…”

फिल्म की कहानी और कलाकार:
जानकी-भाग 1 में अनिकृति चौहान मुख्य भूमिका ‘जानकी’ के रूप में और दिलेश साहू ‘रघु’ के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में जीत शर्मा, नीरज उइके, नितीन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुनय शर्मा, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू और अमर दास लहरे जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

तकनीकी टीम और संगीत:
फिल्म के निर्माता और एक्शन डिजाइनर मोहित साहू हैं, साथ में गजेन्द्र देवांगन, आशीष कुमार गोयल और रवि माहवार को-प्रोड्यूसर हैं। निर्देशन और पटकथा कौशल उपाध्याय ने संभाला है, एडिटर गौरांग त्रिवेदी हैं। संगीत तोषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने तैयार किया है।

फिल्म के गीतों को कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज और मोनिका वर्मा ने अपनी आवाज दी है।

रिलीज की तैयारियां:
23 अप्रैल को रायपुर के श्याम टॉकीज में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, और फिल्म 13 जून को देशभर में रिलीज होनी थी। यूट्यूब पर ट्रेलर और गाने पहले ही आ चुके हैं, और बीते दो हफ्तों से लगातार इसका प्रमोशन भी हो रहा था।

Exit mobile version