Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर में फिर सामने आया धर्मांतरण का मामला, साईं भूमि परिसर में दो हिरासत में

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण के मामलों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार तोरवा थाना क्षेत्र के साईं भूमि परिसर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण की गतिविधियों का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को साईं भूमि परिसर में ईसाई समुदाय के कुछ लोगों द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। आरोप है कि इस सभा में हिंदू धर्म के अनुयायियों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। हिंदूवादी संगठनों को जैसे ही इसकी भनक लगी, उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और पुलिस को सूचना दी। तत्पश्चात तोरवा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

लगातार बढ़ रहे हैं धर्मांतरण के मामले
बिलासपुर में यह पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ महीनों में सरकंडा और मोपका जैसे क्षेत्रों में भी धर्मांतरण से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

6 अप्रैल को सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहे कथित धर्मांतरण के प्रयास पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पादरियों समेत छह लोगों को हिरासत में लिया था।

वहीं, 23 मार्च को मोपका क्षेत्र में हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने दो घरों में दबिश दी थी, जहां प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लेकर धर्म से संबंधित किताबें और साहित्य जब्त किया गया था।

Exit mobile version