Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण ! कालोनीवासियों ने की थाने में शिकायत

राजनांदगांव शहर के रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत बसंतपुर थाने में दर्ज कराई है। वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आरोप:

कॉलोनी वासियों का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से कॉलोनी में स्थित एक केरला भवन में रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में लोगों को भूत-प्रेत बाधा दूर करने का झांसा और रुपयों का लालच देकर धर्मांतरित कराया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई:

शिकायत के आधार पर पुलिस ने केरला भवन के प्रभा मंडले और महेंद्र मंडले को थाने में तलब किया। पूछताछ में उन्होंने धर्मांतरण का आरोप किया। उनका कहना है कि वे रविवार को शांतिपूर्वक प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं, जिसमें लोग अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने आते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज भी रविवार होने के कारण प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था, इस दौरान कुछ लोग आए और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को तोड़ दिया।

विहिप का रुख:

इस मामले में विहिप के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने कहा कि हिंदू समुदाय के लोगों का जबरदस्ती धर्मांतरण कराया जा रहा है और उन्हें बलपूर्वक बाइबल पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने धर्मांतरण कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version