Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायगढ़: लैलूंगा में धर्मांतरण का मामला, पास्टर सहित 6 हिरासत में

Conversion in tribal village of Raigarh

Conversion in tribal village of Raigarh

रायगढ़। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लैलूंगा में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। चंगाई सभा के माध्यम से भोले-भाले ग्रामीणों को धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने एक पास्टर और उसके 6 साथियों को हिरासत में लिया है।

पड़ोसी राज्य ओडिशा से पहुंचा था पास्टर
जानकारी के अनुसार, लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसटांक में पड़ोसी राज्य ओडिशा से एक पास्टर अपने साथियों के साथ आया था। वह चंगाई सभा के माध्यम से ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था।

बजरंग दल और ग्रामीणों ने दी सूचना
धर्मांतरण की खबर मिलते ही बजरंग दल के सदस्य और गांव के अन्य ग्रामीणों ने लैलूंगा पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पास्टर और उसके 6 साथियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस कर रही पूछताछ
लैलूंगा पुलिस हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में लैलूंगा की पूर्व जनपद सदस्य लोकेश्वर सिदार भी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया में शामिल हुईं।

Exit mobile version