Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिना अनुमति प्रेयर मीटिंग, बजरंग दल ने किया विरोध

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में धर्मांतरण को लेकर घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा गांव का है, जहां एक घर में गुपचुप तरीके से प्रेयर का आयोजन किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आयोजन का विरोध किया।

बजरंग दल का आरोप है कि यह धर्मांतरण का प्रयास था, जिसे छिपकर अंजाम दिया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद उरगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अब तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, जिस मकान में यह आयोजन हो रहा था, मकान मालिक को पहले भी उरगा थाना पुलिस द्वारा समझाइश दी जा चुकी थी। पुलिस ने पहले नोटिस जारी कर कहा था कि ऐसे आयोजन करने से पहले कलेक्टर से अनुमति ली जाए।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मकान मालिक को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है। इस बार बिना अनुमति आयोजन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Exit mobile version