Corona update: प्रदेश में कोरोना के दो नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर पांच

corona update: प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के रायपुर और दर्ग जिले में दो नए मरीज मिले हैं । स्वास्थ्य विभाग ने 1 हजार 35৪ सैंपलों की जांच की। पॉजिटिविटी दर 0.15 पफीसदी दर्ज की गई। वर्तमान में कोविड 19 के कुल 5 सक्रिय मरीज हैं। इसमें दुर्ग में 1, रायपुर 2, बिलासपुर 1 और कांकेर जिले से एक मरीज शामिल है। राज्य के 4 जिले को छोड़ शेष 24 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।

प्रदेश में एक बार फिर बना दहशत का माहौल:

corona update: कांकेर स्थत जंगलवार कॉलेज का एक जवान जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से एक बार फिर दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। हालांकि अभी प्रदेश में जो भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं किसी भी नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है सभी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के कोरोना जांच आरंभ किया गया है।

रोजाना हो रही 100 लोगों की कोरोना जांच:

corona update: रोजाना जिले में सौ लोगों की कोरोना जांच हो रही है। सीएमएचओ अविनाश रखरे ने बताया कि गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जवानों के रूटिन जांच के लिए जंगलवार कॉलेज पहुंची थी। जहां पर जवानों की कोरोना जांच भी की गयी। एन्टीजन रेपिड टेस्ट में एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद यहां के सौ अन्य जवानों की भी कोरोना जांच हुई। हालांकि शेष सभी जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। एन्टीजन टेस्ट में जो जवान पॉजिटिव पाया गया है, उसकी आरटीपीसीआर जांच भी करवायी जा रही है। साथ ही नये वैरिएंट की आशंका पर बाहर लैब भी सैंपल भेजा जा रहा है।

You May Also Like

More From Author