आदिवासी सहकारी समिति में खराब धान खरीद का मामला, जांच जारी

तखतपुर के जुनापारा स्थित आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदे जाने का मामला उजागर हुआ है। शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की ने जांच की और खराब धान की जब्ती की पुष्टि की है।

शिकायतकर्ता अश्वनी अग्रवाल ने आरोप लगाया कि समिति प्रबंधक ने अपने गोदाम में रखे खराब धान को खपाने के लिए धान उपार्जन केंद्र में ट्रैक्टर से मंगवाया। कुल 124 कट्टी धान में से 96 कट्टी केंद्र पर मौजूद मिले, जबकि बाकी धान रात में ट्रक में लोड होकर कहीं भेज दिया गया। अग्रवाल ने कहा कि उनके पास इस मामले से जुड़े सारे सबूत हैं।

संस्था प्रबंधक महेंद्र जायसवाल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें इस धान के लाए जाने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि जब वे केंद्र पहुंचे, तो वहां धान पहले से रखा हुआ था। जांच करने पर धान खराब पाया गया, जिसे रिजेक्टेड घोषित कर अलग कर दिया गया।

You May Also Like

More From Author