Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नकली शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, आरोपी कार समेत गिरफ्तार, छत्तीसगढ़-झारखंड तक थी सप्लाई

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में नकली शराब के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब और उसे बनाने की सामग्री बरामद की गई है। इस छापेमारी के दौरान रामानुजगंज निवासी रवि गुप्ता को कार समेत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

कंचननगर में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामानुजगंज थाना क्षेत्र के कंचननगर में नकली शराब बनाने का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान मिला, जिसमें स्प्रीट, शराब की बोतलें, नामी ब्रांड्स के रेपर, बारकोड, हॉलमार्क स्टीकर जैसी चीजें बरामद हुईं।

शराब दुकान से सीखी थी नकली शराब बनाने की तरकीब

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि गुप्ता पहले शराब दुकान में काम कर चुका है। वहीं से उसने शराब बनाने और ब्रांडिंग की पूरी प्रक्रिया सीखी। इसके बाद उसने नकली शराब तैयार कर इसे छत्तीसगढ़ और झारखंड के कई इलाकों में सप्लाई करना शुरू कर दिया।

रैकेट के पीछे कौन? जांच में जुटी पुलिस

आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू ने बताया कि आरोपी से सख्त पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है। पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

Exit mobile version