Covid-19: नई दिल्ली। भारत मेंकोविड-19 मामलों में एक बार फिर इजाफा होने लगा है । केरल में कोविड का नया सब वैरिएंट जेएन.1 मिला है। इससे 17दिसंबर को चार लोगों की मौत हो गई। वहीं उत्तरप्रदेश में भी कोविड पॉजिटिव शख्स की जान चली गई। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यह मरीज जेएन.1 वैरिएंट से संक्रमित था। केरल में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया है।
कर्नाटक में वृद्धों के लिए मास्क अनिवार्य:
Covid-19: कर्नाटक सरकार ने सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, जो खांसी, सर्दी और बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। उसने पड़ोसी राज्य केरल में कोविड-19 के उप स्वरूप जेएन.1 का एक मामला सामने आने के बाद यह कदम उठाया है।स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने यहां पत्रकारों से कहा कि अधिकारियों को ऐसे लक्षण वाले लोगों और संदिग्ध मामलों की जांच तथा सीमावती जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।