Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Covid-19 Cases: कोरोना वेरिएंट जांचने एम्स जाएंगे तीनों सैंपल

Covid 19

Covid 19

Covid- 19 Cases: देशभर में कोरोना के नये जेएन. 1 वेरिएंट कोलेकर धीरे-धीरे लोगों में दहशत फैल रही है। 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी इस नये वेरिएंट के पॉजिटिव आने की खबर के बाद राज्य का स्वास्थ्यं मंत्रालय चौकन्ना हो गया। इसके चलते 21 दिसंबर को यहां सिम्पटोमेटिक मरीजों की आरटीपीसीआर जांच में कांकेर के जंगलवार कॉलेज से 27 वर्षीय पुरुष मरीज, बिलासपुर केतालापारा से 49 वर्षीय मरीज और रायपुर से भी एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो गई है। कोरोना के यह पॉजिटिव प्रकरण लगभग 7महीने बाद आये हैं।

एम्स में सैंपलों की होगी जांच :

Covid- 19 Cases: पॉजिटिव की इसी पुष्टि के साथ ही नये वेरिएंट की पहचान के लिए इनके सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) के लैब में भेजे जाएंगे। केरल और तमिलनाड़ में कोरोना के इसनये वेरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव रेणु जी. पिल्ले ने जिले के समस्त कलेक्टर्स आप स्वास्थ्य विभाग इन तीनों संक्रमितों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाना में लग गए हैं।

Exit mobile version