Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

भारत में फिर दस्तक दे रहा कोरोना, लेकिन छत्तीसगढ़ अब तक पूरी तरह सुरक्षित

रायपुर। एशिया के सिंगापुर और हांग-कांग जैसे देशों में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। भारत में भी 19 मई 2025 तक कुल 257 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें अकेले मुंबई से 53 मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञ इस बार कोरोना के मामलों के पीछे ओमिक्रोन सबवेरिएंट JN.1 को जिम्मेदार मान रहे हैं, जो अधिक म्यूटेशन और तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।

हालांकि छत्तीसगढ़ के लिए राहत की बात यह है कि अब तक यहां कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सभी जिले कोरोना से मुक्त हैं और वर्तमान में एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

JN.1 वेरिएंट क्या है?
यह वेरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था और इसे ओमिक्रोन फैमिली का हिस्सा माना गया है। BA.2.86 से उत्पन्न यह वेरिएंट अधिक संक्रामक है और इसमें बार-बार म्यूटेशन होने के कारण इसे अत्यधिक तेजी से फैलने वाला माना जा रहा है।

डॉक्टरों की सलाह:
डॉ. खेमराज सोनवानी के मुताबिक,

“पहले जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस अब भी प्रभावी हैं। प्रदेश में अभी भले ही केस नहीं हैं, लेकिन देशभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है।”

सावधानी अभी भी जरूरी:
विशेषज्ञों का कहना है कि विदेश यात्राओं से लौटने वाले यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री पर विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए। कोविड की वापसी को देखते हुए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, और नियमित हाथ धोने जैसी सावधानियों को फिर से अपनाना ज़रूरी है।

छत्तीसगढ़ का कोविड रिकॉर्ड (अब तक):

देखें जिलेवार आंकड़े :-

Exit mobile version