रायपुर। प्रदेश में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है, जहां गौ रक्षकों ने बीती रात लगभग ढाई किलोमीटर तक पीछा कर गौ वंशों से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस कार्रवाई में ट्रक ड्राइवर सोनू पाल और दो हेल्परों, इरशाद अंसारी व अनिल रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है।
गौ तस्कर पुलिस और गौ रक्षकों की नजरों से बचने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। इस बार उन्होंने ट्रक को तिरपाल से ढककर ऊपर बोरी रखी थी, जबकि अंदर 32 गौ वंशों को ठूस-ठूस कर भरा गया था। मुख्य रास्तों से बचने के लिए तस्कर गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का इस्तेमाल कर बलौदाबाजार से सिमगा की ओर जा रहे थे।
गौ रक्षकों को इस तस्करी की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए करीब ढाई किलोमीटर तक पीछा कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक की जांच में 32 गौ वंश पाए गए, जिन्हें अमानवीय तरीके से ठूंसा गया था।
सिमगा थाना में गौ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।