Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 13 साल की बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिकों पर मारा छापा

गौरेला-पेण्ड्रा और मरवाही में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों और पैथोलॉजी लैब पर छापामार कार्रवाई की है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में 10 से अधिक क्लीनिक और लैब को सील किया गया। इसमें सिध्दीविनायक क्लिनिक और इशिका पैथोलॉजी लैब भी शामिल हैं।

ये कार्रवाई उस घटना के बाद की गई जिसमें दस्त से पीड़ित विशेसरा गांव की 13 साल की बच्ची का इलाज झोलाछाप डॉक्टर ने किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इलाज से बच्ची की मौत हुई।

CMHO रामेश्वर शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे जिले में अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भगवान दास, निवासी पिपालामार, के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version