छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो दोस्तों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना 14 फरवरी की रात को खमतराई इलाके में हुई थी।
गोपी सूर्यवंशी नमक व्यक्ति का मकान है। जिस रात की घटना है उस रात गोपी सूर्यवंशी अपने भाइयों के साथ दुकान की फ्लोरिंग के लिए सीमेंट गिट्टी का मसाला बना रहे थे। इस दौरान पंकज और उसका दोस्त कल्लू में रोड पर मसाला फैलाने से मना किए। विवाद इतना बढ़ गया कि गोपी और उसके भाइयों ने पंकज और कल्लू को फावड़े से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
इस हमले में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। कल्लू भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने इस मामले में गोपी सूर्यवंशी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।