Crime Story : मामी के प्यार में पागल हुआ भांजा, कर बैठा मामा की हत्या

Crime Story : चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड में शख्स की मामी यानी मृतक की पत्नी और उसके दोस्त भी शामिल थे। लाश की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और जांच शुरू की. हत्या का खुलासा मृतक के बेटे के बयान और मोबाइल कॉल डिटेल से हुआ। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना इंदौर में हुई। मृतक का नाम रूपसिंह राठौर था और आरोपी का नाम शुभम है। शुभम रूपसिंह का भांजा और उसकी पत्नी का प्रेम था। जिसके चलते शुभम ने रूपसिंह की हत्या कर दी। इसके बाद उसने रूपसिंह की पत्नी और दोस्तों की मदद से उनकी लाश को हादसे का रूप देने की कोशिश की। मृतक की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई है.

बता दें की मृतक का 6 साल का बेटा भी है.

You May Also Like

More From Author