रायपुर। राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजेंद्र नगर निवासी और पेशे से बीमा सलाहकार देवेंद्र सिंह रिसम (57 वर्ष) से साइबर ठगों ने 4.80 लाख रुपये उड़ा लिए। खास बात यह रही कि ठगों ने उन्हें एक नकली शादी का ई-कार्ड भेजकर जाल में फंसाया। जैसे ही उन्होंने कार्ड खोलने की कोशिश की, उनका मोबाइल फोन हैक हो गया और खाते से रकम निकलना शुरू हो गई।
व्हाट्सएप पर आया था शादी का नेवता
मिली जानकारी के अनुसार, देवेंद्र सिंह को 19 अगस्त को व्हाट्सएप पर एक लिंक के साथ शादी का निमंत्रण कार्ड आया। उन्हें लगा कि यह किसी परिचित का शादी का बुलावा है। जैसे ही उन्होंने कार्ड खोलने का प्रयास किया, मोबाइल अचानक ब्लिंक करने लगा और कुछ ही मिनटों में फोन हैंग हो गया।
खाते से उड़ गई लाखों की रकम
मोबाइल के हैक होते ही उनके बैंक खाते से अलग-अलग किस्तों में 4.80 लाख रुपये कटने लगे। अचानक आए मैसेज देखकर देवेंद्र हड़बड़ा गए। उन्होंने तुरंत मोबाइल बंद किया और बाद में चालू करने पर बैंक जाकर ट्रांजेक्शन की डिटेल निकाली।
बैंक और पुलिस को दी सूचना
खाता ब्लॉक कराने के बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1920 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे पुलिस थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील – संदिग्ध लिंक न खोलें
पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को लेकर आम लोगों को सतर्क किया है। उनका कहना है कि साइबर ठग अक्सर ई-कार्ड, लॉटरी या ऑफर के नाम पर लिंक भेजकर मोबाइल और बैंक डिटेल्स हैक कर लेते हैं। ऐसे में किसी भी संदिग्ध लिंक या अनजान नंबर से आए मैसेज को तुरंत डिलीट करना चाहिए।