दिसंबर की शुरूआत हो चुकी है, और इन्हीं दिनों में एक चक्रवाती तूफान मिचौंग के आने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. यह तूफान छत्तीसगढ़ राज्य का भी मौसम बिगाड़ सकता है. अनुमान है कि इसका बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग पर असर दिखाई देगा.
इस मिचौंग तूफान के बारे में कहा जा रहा हैं कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है. जिसका दिसंबर के शुरूआती दिनों में ही अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है.
2 दिसंबर को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा.
जिसके कारण यह चक्रवात तूफान मिचौंग के रूप में 2 दिसंबर को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा. चक्रवात तूफान का असर 3 दिसंबर को बस्तर संभाग में दिखेगा. वहीं 4 दिसंबर को दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग यानी मध्य छत्तीसगढ़ में इसका असर दिखाई देने की संभावना है. प्रदेश में इन दिनों बंगाल की खाड़ी से निम्न स्तर पर नमी आ रही है। वहीं इन्हीं सब कारणों से छत्तीसगढ़ में दिसंबर का पहला सप्ताह भी कड़ाके की ठंड का अहसास करा सकता है।
+ There are no comments
Add yours