हनुमान मंदिर से दानपेटी चोरी, नई दानपेटी रखकर फरार हुए चोर

राजधानी रायपुर के बोरियाकला हनुमान मंदिर से चोरों ने एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर से दानपेटी चोरी कर ली और फिर वहां एक नई दानपेटी रखकर फरार हो गए।

यह घटना शुक्रवार सुबह की है जब कुछ महिलाएं मंदिर में पूजा करने पहुंचीं। उन्होंने देखा कि मंदिर में रखी दानपेटी गायब है। इसके बाद उन्होंने मंदिर के आसपास देखा तो उन्हें एक नई दानपेटी रखी हुई मिली।

पुलिस का अनुमान है कि चोरों ने पहले पुरानी दानपेटी में रखे पैसे चोरी किए और फिर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वहां एक नई दानपेटी रख दी।

यह घटना कई सवालों को जन्म देती है। चोरों ने नई दानपेटी क्यों रखी? क्या उनका मकसद बाद में उस दानपेटी को भी चोरी करना था? या फिर वे लोगों को गुमराह करना चाहते थे?

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ की जा रही है।

You May Also Like

More From Author