रायपुर से चेन्नई और पुणे के लिए रोजाना फ्लाइट की सुविधा, 27 अक्टूबर से होगी शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रायपुर से अब देश के दो प्रमुख शहरों चेन्नई ( और पुणे के लिए रोजाना फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है। विमानन कंपनियों के नए विंटर शेड्यूल के अनुसार, 27 अक्टूबर से यह सुविधा उपलब्ध होगी। पहले इस रूट पर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) सप्ताह में केवल चार दिन ही उड़ान भरती थी, लेकिन अब यह सुविधा रोजाना मिलेगी।

बजट एयरलाइंस इंडिगो ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से मंजूरी मिलने के बाद टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है। चेन्नई-रायपुर-पुणे सेक्टर में फ्लाइट की मांग काफी समय से थी। नए शेड्यूल और त्योहारी सीजन के मद्देनजर चेन्नई और पुणे के लिए प्रतिदिन उड़ान शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

शेड्यूल

  • चेन्नई-रायपुर: इंडिगो 6E 6137, चेन्नई से 13:35 बजे, रायपुर आगमन 15:20 बजे।
  • रायपुर-चेन्नई: इंडिगो 6E 6138, रायपुर से 20:25 बजे, चेन्नई आगमन 22:15 बजे।
  • रायपुर-पुणे: इंडिगो 6E 6895, रायपुर से 15:50 बजे, पुणे आगमन 17:35 बजे।
  • पुणे-रायपुर: इंडिगो 6E 6905, पुणे से 18:15 बजे, रायपुर आगमन 19:55 बजे।

27 अक्टूबर के लिए चेन्नई से रायपुर का किराया 15,000 रुपये और रायपुर से चेन्नई का किराया 5,100 रुपये रखा गया है।

खबर मितान https://khabarmitan.com

खबर मितान छत्तीसगढ़ का एकमात्र डिजिटल अर्बन और रूरल मीडिया नेटवर्क है। जिसमें आपको आपके आसपास की खबर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में मिल पाएगी। इसकी पत्रकारिता उन मुद्दों पर है जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया की चर्चा और ध्यान से बहुत दूर हैं। खबर मितान पर हम आपको ऐसी तथ्यों और बातों से भी रूबरू कराएंगे।

You May Also Like

More From Author