Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

लोरमी में फिल्मी अंदाज में डकैती, पूर्व प्रधान पाठक के घर से लाखों की लूट

लोरमी। अब डकैती की घटनाएं सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि गांवों में भी पूरी प्लानिंग के साथ वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला लोरमी ब्लॉक के मसना गांव का है, जहां नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व प्रधान पाठक के घर में धावा बोलकर एक किलो चांदी, 10 तोला सोने के आभूषण और तीन लाख रुपये नकद लूट लिए।

बंदूक की नोक पर की लूट, बुजुर्ग दंपती को बनाया बंधक

पीड़ित पूर्व प्रधान पाठक द्वारिका दास वैष्णव ने बताया कि रात करीब 8 बजे उनकी पत्नी और बच्चे के साथ घर में मौजूद थे, तभी तीन नकाबपोशों ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खोला, वे गन प्वाइंट पर लेकर घर में घुस आए और घर में रखी नकदी और गहने निकालने के लिए कहा।

डकैतों ने बुजुर्ग दंपती के हाथ बांधकर लूटपाट की और शादी के लिए रखे गहने व नकदी भी ले गए।

6 बदमाशों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, इस डकैती में कुल 6 आरोपी शामिल थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version