Raipur : रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना तालाब में आज सुबह एक युवक की लाश तैरती हुई मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पहचान अब तक नहीं हो पाई
मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास से कोई पहचान पत्र या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि मृतक अर्धनग्न अवस्था में मिला है और यह मामला हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
तालाब में शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खम्हारडीह थाना प्रभारी के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक तालाब में नहाने गया होगा। शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की गई है।
हत्या या हादसा?
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। फिलहाल, मृतक की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले रायपुर के ही पुरानी बस्ती इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश नाले में पाई गई थी। अब इस नई घटना ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है।