Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, रायपुर से आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में आरोपी फैजान खान को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित पंडरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। फैजान पर आरोप है कि उसने 5 नवंबर को मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने को फोन कर शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है।

दूसरी ओर, अभिनेता सलमान खान को भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को Y प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। महाराष्ट्र सरकार ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के भीतर और बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही, यात्रा के दौरान भी सलमान खान के साथ पुलिस टीम मौजूद रहती है और अन्य शहरों में उन्हें विशेष सुरक्षा दी जा रही है।

Exit mobile version