11 साल मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला: दीपक बैज बोले– “जुमलेबाज़ी में बीते साल

रायपुर। केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर जहां भारतीय जनता पार्टी देशभर में अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है, वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीखा हमला बोला। बैज ने कहा कि “भाजपा ने झूठ और जुमले के सहारे सरकार चलाई है, 11 सालों में देश को सिर्फ नाकामियां ही मिली हैं।”

“क्या सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, क्या मिला 500 में सिलिंडर?”

दीपक बैज ने सीधे सवाल दागते हुए कहा,
“क्या पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ? क्या 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिल रहा है? क्या महंगाई कम हुई? क्या 2 करोड़ रोजगार हर साल दिए गए? क्या अच्छे दिन आए?”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 11 सालों में इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया और आज भी जनता को केवल झूठ परोसा जा रहा है।

“मेक इन इंडिया बना फेक इन इंडिया”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं सिर्फ दिखावे की हैं। “मेक इन इंडिया योजना पूरी तरह फेल रही है और यह ‘फेक इन इंडिया’ साबित हुई है।”
बैज ने दावा किया कि देश की विकास दर 6% से नीचे चली गई है और प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत आज भी पीछे है।

“देश का 40% हिस्सा कुछ लोगों की मुट्ठी में”

पीसीसी चीफ ने कहा कि अमीरी और गरीबी के बीच की खाई और चौड़ी हो गई है।
“देश का 40% हिस्सा अब कुछ चुनिंदा अमीरों की मुट्ठी में चला गया है, जबकि गरीब और वंचित वर्ग और पीछे छूट रहा है।”
उन्होंने हंगर इंडेक्स में भारत की 105वीं रैंकिंग का हवाला देते हुए कहा कि “विकसित भारत की बात तो की जा रही है लेकिन हकीकत में यह ‘वंचित भारत’ बन गया है।”

विदेश नीति और कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल

दीपक बैज ने कश्मीर के पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इंटेलिजेंस अलर्ट के बावजूद केंद्र सरकार हमले को रोक नहीं पाई।
“अमेरिका के कहने पर सीजफायर घोषित किया गया—यह किस संप्रभुता का उदाहरण है? प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर चुप्पी क्यों साध ली?”

You May Also Like

More From Author