छत्तीसगढ़ बजट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का हमला, सरकार को बताया दिशाहीन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार 3 मार्च को अपना पूर्ण बजट पेश करने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही इस पर सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार के पास न कोई नीति है, न कोई विजन। डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का बजट लाने की तैयारी है, लेकिन डेढ़ साल में सरकार ने एक रुपया भी खर्च नहीं किया। स्कूल और स्वास्थ्य के लिए कोई नई योजना नहीं लाई गई। सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है, लेकिन वह पैसा आखिर जा कहां रहा है?”

ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन

ईडी द्वारा कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु को पूछताछ के लिए तलब किए जाने को लेकर भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि “ईडी कांग्रेस नेताओं को बेवजह परेशान कर रही है और उन्हें टारगेट बनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में ईडी और भाजपा के खिलाफ पुतला दहन किया गया है। कल ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन होगा। यह बदलापुर की राजनीति ठीक नहीं है।”

विजय बघेल के बयान पर पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना को लेकर भाजपा सांसद विजय बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा कि “विजय बघेल खुद अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें पहले यह देखना चाहिए कि उनकी सरकार ने मोदी की कौन-कौन सी गारंटी पूरी की है।”

You May Also Like

More From Author