कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का भाजपा पर पलटवार, कहा- “देश में ट्रंप राज चल रहा है”

रायपुर। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के कांग्रेस पर हमले के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने करारा पलटवार किया है। बैज ने कहा कि भाजपा की बौखलाहट अब साफ नज़र आ रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “हमारे देश में अब ट्रंप राज कर रहे हैं। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है? जो देश विश्व गुरु कहलाता था, वहां अब ट्रंप जैसी मानसिकता ने कब्जा कर लिया है।”

गौरतलब है कि विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’ पर निशाना साधते हुए कहा था कि “ये लोग भारत को जिंदा रखने वाले नेताओं को भूल गए हैं। अंबेडकर और अहिल्या बाई होलकर को नहीं याद रखते, बस इटली की रानी को याद करते हैं। सब कुछ वहीं समर्पित करते हैं।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की भाषा और विचारधारा अब पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक मंत्री द्वारा सेना को लेकर दिए गए बयान की जांच के लिए गठित एसआईटी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि “एसआईटी का गठन सिर्फ मामले को दबाने और दोषी मंत्रियों को बचाने के लिए किया गया है। भाजपा खुद ऐसे बयानों का समर्थन करती है।”

उन्होंने भाजपा की तिरंगा यात्रा को भी “ढकोसलेबाज़ी” करार दिया और कहा कि असली राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन भाजपा नहीं, कांग्रेस कर रही है।

इसके साथ ही दीपक बैज ने जानकारी दी कि कांग्रेस 25 मई को ‘शहादत दिवस’ के रूप में मनाएगी। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में यह आयोजन किया जाएगा। उन्होंने गृह मंत्री को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया और कहा, “अगर गृह मंत्री आते हैं, तो उनका भी स्वागत किया जाएगा।”

You May Also Like

More From Author