Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त 7 मार्च को नहीं मिल पाएगी। अब 10 या 11 मार्च को राशि जारी की जा सकती है। ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय नहीं मिल पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है।
इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस देरी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि यह योजना गरीब महिलाओं के लिए है और सरकार को इस योजना को लेकर गंभीर होना चाहिए।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रत्येक शादीशुदा महिलाओं को योजना का लाभ देने का वादा किया था। चाहे मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री या फिर कलेक्टर का परिवार हो, सबको लाभ देंगे। लेकिन सरकार बनने के बाद सिर्फ एपीएल, बीपीएल, नौकरी, टैक्स पेयर सभी को बांटने का काम किया।