Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट्स फुल, यात्रियों ने की मांग सप्ताह में चार दिन हो उड़ान

Bilaspur : रेलवे द्वारा आगामी तीन महीनों में कई दिनों तक सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त किए जाने से दिल्ली और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। टिकटों की कमी के चलते हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से दिल्ली और प्रयागराज के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। समिति ने छत्तीसगढ़ सरकार से आग्रह किया है कि वह एलाइंस एयर के साथ अपने एमओयू के अंतर्गत उड़ानों की संख्या में वृद्धि के लिए कदम उठाए।

समिति का कहना है कि कोहरे की समस्या के चलते भी आने वाले समय में यात्री ट्रेन के बजाय फ्लाइट को प्राथमिकता देंगे। दिवाली सीजन में दिल्ली के लिए उड़ानें पूरी तरह भरी थीं, और किराए भी सामान्य से अधिक रहे हैं। प्रयागराज की फ्लाइट भी पूरी क्षमता के साथ चल रही है, जिससे टिकट की उपलब्धता और किराए पर दबाव बढ़ गया है।

समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि यदि एलाइंस एयर में वृद्धि संभव नहीं है, तो अन्य एयरलाइंस को ओपन टेंडर के माध्यम से बिलासपुर से उड़ानें शुरू करने के लिए आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही समिति ने मांग की है कि प्रयागराज के लिए सप्ताह में चार दिन की उड़ान सेवा फिर से बहाल की जाए।

Exit mobile version