Bharat Nyaya Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत न्याय यात्रा’ पर उप मुख्यमंत्री साव ने कसा तंज, कहा- इस यात्रा से भी नहीं मिलने वाला कांग्रेस को कोई लाभ

Bharat Nyaya Yatra:कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत न्याय यात्रा कर रहे है. जिसको लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि, पहले राहुल गांधी ने एक और यात्रा निकाली थी.जिसके बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार की चली गई. उन्होंने मध्य प्रदेश में बड़ी उम्मीद पाल कर बैठे थे,लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला. उन्होंने ये भी कहा कि ,इस यात्रा का भी कोई लाभ कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है.

Bharat Nyaya Yatra: वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से हुए चर्चा के दौरा ये कहा, कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला है,कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी जी का मुकाबला नहीं कर पा रही है, चाहे कितनी भी यात्रा निकाले.मोदी जी के विरोध के चलते देश की जनता का देश का, विरोध करने लगे हैं. देश की जनता ऐसी बातों को पसंद नहीं कर रही है.

Bharat Nyaya Yatra: प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ने मंत्रियों और मुख्यमंत्री की बैठक ली है.जिसको लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा है कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने चर्चा हुई. इसके बाद प्रदेश में चल रही गतिविधियों पर चर्चा हुई. हम इस लक्ष्य से काम करेंगे.की छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 की 11 सीटें हम जीतेंगे.

You May Also Like

More From Author