ईडी जांच पर गरमाई सियासत, डिप्टी सीएम अरुण साव का कांग्रेस पर निशाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच अब कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन तक पहुंच गई है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसे विपक्ष को डराने की साजिश करार दिया है। वहीं, इस मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है।

कांग्रेस पर हमला, कहा- हार छिपाने के लिए ईडी का बहाना

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा,
“निकाय चुनाव के नतीजों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है। पार्टी की दुर्दशा हो रही है। वे ईवीएम और मतपत्र दोनों में पराजित हुए हैं। अब हार छिपाने के लिए उनके पास कोई और बहाना नहीं बचा, इसलिए ईडी का नाम लेकर जनता में भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। ईडी सिर्फ साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।”

कांग्रेस के अंतर्कलह पर बोले साव- अभी तो ये शुरुआत है!

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस में बढ़ते अंतर्कलह पर भी तंज कसा। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर निष्कासन कार्रवाई की अटकलों के बीच अरुण साव ने कहा,
“अभी तो ये शुरुआत है, आगे देखिए और क्या होने वाला है!”

महापौर के बेटे के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेंगे

महापौर मीनल चौबे के बेटे द्वारा सड़क पर केक काटने के वायरल वीडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर अरुण साव ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन वे इस मामले पर संज्ञान जरूर लेंगे।

हर वर्ग के विकास वाला बजट होगा – अरुण साव

डिप्टी सीएम ने आगामी 3 मार्च को पेश होने वाले बजट को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उनका लक्ष्य विकसित छत्तीसगढ़ 2047 को हासिल करना है।
“हमारा मूलमंत्र है- सबका साथ, सबका विकास। यह बजट हर वर्ग के विकास पर केंद्रित होगा।”

You May Also Like

More From Author