Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Manch Toota Gire Sao: स्वागत समारोह में मंच टूटने से गिरे डिप्टी CM , बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे अरुण साव

Manch Toota Gire Sao:

Manch Toota Gire Sao:

मुंगेली. Manch Toota Gire Sao: छत्तीसगढ़ में मंच टूटने का सिलसिला जारी है। अब लोरमी में डिप्टी सीएम अरुण साव के स्वागत समारोह में मंच पर साथ खड़े होने की होड़ के चलते अचानक मंच भराभराकर गिर गया। हालांकि डिप्टी सीएम अरुण साव सुरक्षित हैं। कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं।

Manch Toota Gire Sao: बता दें कि साव के स्वागत के लिए लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास स्वागत मंच बनाया गया था। स्वागत के दौरान मंच में अचानक क्षमता से अधिक लोगों के मंच में चढऩे की वजह से मंच टूट गया और साव सहित कई नेता और कार्यकर्ता गिर पड़े। बता दें कि दो दिन पहले कोरबा में भी मंत्री लखनलाल देवांगन मंच टूटने से गिर पड़े थे।

Exit mobile version