Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रंग पंचमी पर निकलेगी बाबा कलेश्वरनाथ की भव्य बारात, चांदी की पालकी में दर्शन देंगे पंचमुखी शिव

Pithampur

Pithampur

Pithampur : जांजगीर-चांपा जिले के पीथमपुर गांव में स्थित प्राचीन बाबा कलेश्वरनाथ मंदिर में हर साल रंग पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य बारात निकाली जाती है। इस वर्ष 19 मार्च को बाबा कलेश्वरनाथ पंचमुखी रूप में चांदी की पालकी में सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। नागा बाबा और वैष्णव साधुओं के संरक्षण में इस पावन बारात का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से साधु-संत शामिल होंगे।

हसदेव नदी के किनारे बसा पीथमपुर गांव, जांजगीर जिला मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां हर साल रंग पंचमी के दिन बाबा कलेश्वरनाथ की बारात निकलती है, जिसमें नागा साधु और वैष्णव साधु अखाड़ों के साथ भव्य प्रदर्शन करते हैं। इस मौके पर शाही स्नान का भी आयोजन होता है, जहां साधु-संत हसदेव नदी में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।

दर्शन से दूर होते हैं कष्ट, पूरी होती हैं मनोकामनाएं
मंदिर के पुजारी नरेन्द्र तिवारी के अनुसार, बाबा कलेश्वरनाथ के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं को पुरानी बीमारियों से मुक्ति मिलती है। खासतौर पर पेट संबंधी रोगों और निसंतान दंपतियों के लिए बाबा के दर्शन फलदायी माने जाते हैं। हर साल हजारों की संख्या में भक्तजन यहां आकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और भव्य शोभायात्रा का आनंद लेते हैं।

इस रंग पंचमी, पीथमपुर का माहौल भक्तिमय रंगों से सराबोर होगा, जहां शिव भक्तों का सैलाब उमड़ेगा और बाबा कलेश्वरनाथ की जयकारों से पूरा गांव गूंज उठेगा।

Exit mobile version