रायपुर में 92 करोड़ की GST चोरी का भंडाफोड़, दो कारोबारी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में जीएसटी विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 92 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले का खुलासा किया है। इस फर्जीवाड़े में शामिल दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फर्जी बिलिंग से 24 करोड़ का ITC क्लेम

DGGI रायपुर ज़ोनल यूनिट की जांच में सामने आया कि अजय ट्रेडर्स और शुभम सेल्स नामक दो फर्मों ने दिल्ली की कई फर्जी कंपनियों से बिलों के ज़रिए क्रमशः 94 करोड़ और 41 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद दिखाई थी। इस आधार पर उन्होंने करीब 24 करोड़ रुपये का अवैध इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किया।

फर्जीवाड़े का पर्दाफाश

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि जिन सामानों की खरीद दिखाई गई थी, जैसे MS TMT, MS Angle और MS Channel, उनके परिवहन या डिलीवरी का कोई भी वास्तविक साक्ष्य मौजूद नहीं था। दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

गिरफ्तारियां और कानूनी कार्रवाई

DGGI ने इस मामले में अजय ट्रेडर्स के संचालक अजय सिंह और शुभम सेल्स के संचालक शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ जीएसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

You May Also Like

More From Author