Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बिलासपुर में ढाबा संचालक से मारपीट, शराब परोसने से मना करने पर युवकों ने की गुंडागर्दी

बिलासपुर। न्यायधानी के रायपुर रोड स्थित एक ढाबे में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर गुंडागर्दी की। शराब परोसने से मना करने पर युवकों ने ढाबा संचालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शराब नहीं परोसने पर भड़के आरोपी

जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त को आरोपी अंकित तिवारी अपने साथियों के साथ ढाबे में शराब पीने पहुंचा था। वेटर ने उन्हें शराब पीने से मना कर दिया, जिस पर वह नाराज होकर लौट गया। अगले ही दिन यानी 18 अगस्त को अंकित तिवारी अपने साथी छोटू कश्यप और अन्य दोस्तों के साथ दोबारा ढाबे पहुंचा और संचालक पर हमला कर दिया।

ढाबा संचालक की पिटाई, स्टाफ ने बचाया

आरोपियों ने संचालक की जमकर पिटाई की। मारपीट देखकर ढाबे का स्टाफ बीच-बचाव करने आया, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले। इस दौरान ढाबे में मौजूद लोग दहशत में आ गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अंकित तिवारी, छोटू कश्यप और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version