Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, बेटी पर चली गोली, CCTV में कैद हुए नकाबपोश बदमाश

धमतरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बरड़िया ज्वेलरी शॉप में बुधवार रात लूट की नीयत से घुसे दो नकाबपोश बदमाशों ने सनसनी फैला दी। वारदात के दौरान बदमाशों ने एयर पिस्टल से गोली चलाई, जिससे दुकान संचालक भंवरलाल बरड़िया की बेटी नेहा बरड़िया घायल हो गई। हमले में भंवरलाल भी घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तुरंत धमतरी के क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।

हमले की पूरी वारदात CCTV में कैद

एसपी सूरज सिंह के अनुसार, यह घटना रात करीब 8:40 बजे की है। दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और भंवरलाल बरड़िया पर बंदूक की बट से हमला कर दिया। जब उनकी बेटी नेहा बीच-बचाव के लिए आगे आई, तो बदमाशों ने एयर पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में गोली लगी।

गंभीर हालत के बावजूद नेहा ने हिम्मत दिखाते हुए दुकान का गेट बंद कर दिया, जिससे बदमाश भागने पर मजबूर हो गए। पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है और संभावित रास्तों पर जांच तेज कर दी गई है।

Exit mobile version