धमतरी में शराब की भारी मांग, सालभर में 300 करोड़ से अधिक की बिक्री

Dhamtari : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जिले में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी है। रोजाना एक करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री के साथ, धमतरी को सरकार के लिए “कमाऊ पूत” माना जा रहा है। राज्य सरकार को शराब बिक्री से होने वाली आय में धमतरी का बड़ा योगदान है।

जिले में 27 शराब दुकानें, सालाना 3 अरब से ज्यादा की बिक्री

धमतरी जिले में कुल 27 शराब दुकानें हैं, जिनमें से 11 दुकानें शहर के भीतर स्थित हैं। नवंबर 2023 से नवंबर 2024 तक जिले में 3 अरब 12 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिक्री हुई है। पिछले साल इसी अवधि में 2 अरब 70 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। इस साल बिक्री में 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सरकारी आय में बढ़ोतरी

आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा के अनुसार, 2023 की तुलना में 2024 में शराब की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इससे सरकार की आय में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

  • 2023 की बिक्री: 2 अरब 70 करोड़ 19 लाख 51 हजार 530 रुपये
  • 2024 की बिक्री: 3 अरब 12 करोड़ 40 लाख 69 हजार 610 रुपये

You May Also Like

More From Author