Acident news: मैनपाट घूमने आए धमतरी के बच्चों की बस खाई में गिर गई। गनीमत रही कि सड़क से नीचे उतरने के बाद बस पेड से जाकर अटक गई जिससे एक बड़ी घटना टल गई। इस दुर्घटना में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। लेकिन कई बच्चों को चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में दो से तीन बच्चों व चालक को गंभीर चोट आने की बात कही जा रही है।
द्रोणाचार्य स्कूल के थे सारे बच्चे:
accident news: घायलों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है धमतरी के द्रोणाचार्य स्कूल के बच्चे आज मैनपाट घूमने पहुचे थे। तीन बस में 109 बच्चे मैनपाट आए थे और दिनमर घूमने के बाद शाम 6 बजे सभी बच्चे वापस धमतरी लौट रहे थे। इस दौरान मैनपाट से दरिमा मार्ग पर काली घाट के समीप स्कूल बस अनियत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि सड़क से उतरने के बाद बस पेड़ से जाकर अटक गई, दुर्घटनागास्त बस में कुल 44 लोग सवार थे जिनमें से 39 बच्वे है। इस घटना के बाद बच्ों में चीखे पुरकार मच गई।
कुछ बच्चों को आई चोट:
accident news: मैनपाट घूमने आए धमतरी के बच्चों की बस घाट पर सड़क से नीचे उतर गई थी बस पेड़ से जात अटक गई इस घटना में तीन से चार बच्चों को चोट आई है बस में 39 बच्चों समेत 44 सवार थे घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी बच्चों को मामूली चोट आई है.
+ There are no comments
Add yours