Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

धमतरी में मातर मड़ई बना मौत का मेला! युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से दहशत

धमतरी। केरेगांव थाना क्षेत्र के माकरदोना गांव में मातर मड़ई देखने पहुंचे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह युवक का खून से सना शव बस्ती के पास मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 24 वर्षीय भानुप्रताप मांडवी, निवासी ग्राम झूरातराई के रूप में हुई है। वह धमतरी में एक आटा चक्की में काम करता था। परिजनों के मुताबिक 23 अक्टूबर की सुबह वह काम पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन माकरदोना गांव के मातर मड़ई कार्यक्रम में चला गया था।

24 अक्टूबर को मड़ई का आयोजन हुआ और अगले ही दिन यानी 25 अक्टूबर की सुबह ग्रामीणों ने भानुप्रताप का शव खून से लथपथ हालत में देखा। घटना की सूचना तुरंत उसके भाई राकेश मांडवी को दी गई, जिसने पुलिस को खबर की।केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

युवक के शरीर पर कई गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version