CG News: इंस्टाग्राम पर साधारण कमेंट बना जानलेवा विवाद, युवक पर चाकू से हमला

धमतरी। सोशल मीडिया पर साधारण से दिखने वाले कमेंट कभी-कभी गंभीर विवाद का कारण बन सकते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां इंस्टाग्राम पर एक युवती की रील पर किया गया साधारण कमेंट एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। युवती के भाई ने युवक को बुलाकर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

क्या है मामला?
पीड़ित युवक सागर साहू ने बताया कि उसने एक युवती की इंस्टाग्राम रील पर “aise ka” लिखकर कमेंट किया था। युवती के भाई हर्ष साहू ने इस कमेंट को देखने के बाद सागर को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जब सागर मिलने पहुंचा, तो वहां हर्ष के साथ 4-5 अन्य युवक भी मौजूद थे।

हर्ष ने सागर से विवाद करते हुए कहा, “मेरी बहन की रील पर ऐसा कमेंट क्यों किया?” इसके बाद उसने अचानक चाकू से सागर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में सागर की छाती, कमर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं।

पुलिस कार्रवाई
अर्जुनी थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि बीती रात उन्हें कंट्रोल रूम से घटना की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सागर को अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि इस वारदात को गांव के हर्ष साहू ने अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।

You May Also Like

More From Author