Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

धनतेरस पर ‘धनवर्षा’: छत्तीसगढ़ में 10,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकीं, रायपुर में बिक्री 4,000 पार!

रायपुर। दीपावली उत्सव की शुरुआत में, खरीदारी के महामुहूर्त धनतेरस पर छत्तीसगढ़ के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस वर्ष बंपर उछाल देखने को मिला। शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को राज्यभर के बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई और लोगों ने शुभ मुहूर्त में रिकॉर्ड तोड़ वाहनों की खरीदारी की।

टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की रिकॉर्ड बिक्री

वाहन डीलरों से प्राप्त अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार:

राज्यभर में बिकी 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां: धनतेरस के दिन पूरे छत्तीसगढ़ में टू-व्हीलर (दोपहिया) और फोर-व्हीलर (चार पहिया) वाहनों की कुल बिक्री 10,000 के आंकड़े को पार कर गई।

रायपुर में 4,000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी: अकेले राजधानी रायपुर में ही विभिन्न कंपनियों के 4,000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी की गई। इसमें टू-व्हीलर की संख्या सबसे अधिक रही।

पिछले साल के मुकाबले 30% से अधिक की ग्रोथ

ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अनुमान के मुताबिक, इस साल धनतेरस पर ऑटोमोबाइल बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 30% से 40% तक की भारी वृद्धि दर्ज की गई है।

बिक्री में उछाल के मुख्य कारण:

1. जीएसटी दरों में कमी: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिला, जिससे वाहनों की कीमतों में ₹7,000 से ₹25,000 तक की बचत हुई।

2. आकर्षक ऑफर: डीलरों द्वारा दिए गए भारी-भरकम डिस्काउंट, कैशबैक और आसान फाइनेंस स्कीमों ने भी ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

3. शुभ मुहूर्त का क्रेज: धनतेरस को धन और संपत्ति खरीदने का सबसे शुभ दिन माना जाता है, इसलिए लोग इस दिन डिलीवरी लेना पसंद करते हैं।

बाजार रहा गुलजार, कुल कारोबार 1300 करोड़ पार

ऑटोमोबाइल के साथ-साथ, सराफा (सोना-चांदी), इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा बाजार में भी जबरदस्त कारोबार हुआ। धनतेरस के दिन छत्तीसगढ़ में सभी सेक्टरों को मिलाकर लगभग ₹1,300 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है, जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है।

Exit mobile version