Durg : नेशनल हाइवे 53 पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब डीजल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। टैंकर में लीकेज होने से बीच सड़क पर डीजल बहने लगा।
घटना भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के सामने मंगलवार सुबह की है। टैंकर चालक ने बताया कि वह रायपुर से दुर्ग जा रहा था। तभी, सुपेला थाना क्षेत्र के सामने एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया।
टैंकर में लीकेज होने से बीच सड़क पर डीजल बहने लगा। नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही को देखते हुए यह बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने डीजल बहना बंद करने के साथ सड़क पर बहे डीजल को फोम की मदद से साफ किया।
घायल टैंकर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।