झोलाछाप डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई: क्लीनिक सील, दवाइयों का जखीरा बरामद

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में कलेक्टर विकास मिश्रा के आदेश पर एसडीएम डिंडोरी और सीएमएचओ ने एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई में पाया गया कि डॉक्टर नियमों का उल्लंघन कर ग्रामीणों को लूट रहा था।

टीम ने डॉक्टर के क्लीनिक से दस्तावेज और दवाइयां जब्त कीं और क्लीनिक को सील कर दिया।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में जहां सरकारी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहां भी ऐसे कई क्लीनिक अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। ये क्लीनिक मेडिकल स्टोर संचालकों की मिलीभगत से दवाइयां भी तैयार करते हैं और लोगों को ठगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इतने सालों से इन क्लीनिकों का संचालन हो रहा है, तो स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं जिनका इन पर निरीक्षण करने का दायित्व है।

जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी का कहना है कि डॉक्टर एसके विश्वास को जिस विधा से इलाज करने की अनुमति मिली थी, वे उसका उल्लंघन कर रहे थे। वे बिना अनुमति के सीरिंज, इंजेक्शन और दवाओं का उपयोग करते हुए एलोपैथी पद्धति से इलाज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

You May Also Like

More From Author