Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अंतराष्ट्रीय मातृभाषा पर चर्चा गोष्ठी का आयोजन कल

रायपुर : एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा रायपुर सिविल लाइन्स स्थित वृन्दावन हाल मे विषय महतारी भाषा म पढ़ई – लिखई को लेकर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया है.

एम ए छत्तीसढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की हर वर्ष के भाती ही अपनी मातृभाषा को सम्मान दिलाने और भाषा के विकास को आगे बढ़ाने के साथ ही अंतराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस की यादगार गाथा को साझा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया जाता है.

आज के कार्यक्रम मे विषय महतारी भाषा मे पढ़ई – लिखई अउ रोजगार ये विषय मे वक्ता के रूप मे डॉ संजय अलंग आईएएस व आयुक्त रायपुर संभाग, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, डॉ चित्तरंजन कर भाषाविद, डॉ परदेशी राम वर्मा साहित्यकार, लता राठौर के साथ ही भरथरी लोक गायिका रेखा जलछत्री शामिल रहेंगी। छात्र संगठन ने इस भाषाई आयोजन मे अधिक से अधिक लोगो को शामिल होने का न्योता प्रेषित किया है।

Exit mobile version