Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर: चेंबर चुनाव 2025 में अग्रवाल समाज की नाराजगी, 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी रणनीति

रायपुर। चेंबर चुनाव 2025 में दोनों पैनलों द्वारा अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व न दिए जाने पर समाज में नाराजगी बढ़ रही है। इसी को देखते हुए समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो चुनाव में समाज की भूमिका और समर्थन की रणनीति तय करेगी।

विजय अग्रवाल ने कहा कि व्यापार और उद्योग में अग्रवाल समाज की अहम भागीदारी है, इसलिए उन्हें भी चेंबर चुनाव में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि कमेटी विभिन्न व्यापारियों से चर्चा कर रही है और दोनों पैनलों के नेताओं से भी बातचीत जारी है।

अग्रवाल समाज का साफ कहना है कि कमेटी जो फैसला लेगी, उसी के आधार पर चुनाव में समर्थन तय किया जाएगा। अब देखना होगा कि समाज की यह पहल चेंबर चुनाव की तस्वीर कितनी बदलती है।

Exit mobile version